20 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आप एक सुंदर सा आलिशान अपने लिए बनाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि उसके लिए आपको अच्छी खासी रकम की आवश्यकता होगी।

ऐसी परिस्थिति में अधिकतर लोग 2000000 से ₹300000 तक का होम लोन लेते हैं, जिसे वह धीरे-धीरे ईएमआई के तौर पर भुगतान करते हैं।

अगर आप भी अपने घर को बनाने के लिए 2000000 रुपए का होम लोन लेते हैं तो आपको सबसे पहले ईएमआई कैलकुलेट करना आना चाहिए,

क्योंकि इससे आपको अपनी इनकम का अंदाजा हो जाता है और यह पता चल जाता है कि आप कितने समय अवधि के लिए इस लोन को लेंगे।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 20 लाख होम लोन ईएमआई को कैलकुलेट कैसे करें?

ऐसे कौन से ऑनलाइन तरीके हैं, जिनके जरिए हम 20 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर से ईएमआई को कैलकुलेट कर सकते हैं।

20 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर
20 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

20 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

आपके होम लोन की ईएमआई दो चीजों पर निर्भर करती है-

  1. Home Loan Interest Rate
  2. Home Loan Repayment Tenure

अगर आप 20 लाख रुपए का होम लोन किसी भी सरकारी बैंक से लेते हैं तो आपको 8.9% से 9.55% तक के ब्याज दर पर होम लोन मिल जाता है।

यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस बैंक से होम लोन को ले रहे हैं और कितने समय के लिए क्योंकि आपके होम लोन की ईएमआई उसी पर निर्भर करती है।

20 lakh Home loan EMI for various tenures in 2023

Loan tenure in yearsHome loan interest rateMonthly EMI in Rs
308.9%Rs 15,949
258.9%Rs 16,647
208.9%Rs 17,866
158.9%Rs 20,167
108.9%Rs 25,227
58.9%Rs 41,420

20 lakh home loan interest rate at different banks in 2023

Name of the BankAnnual interest rate
Union Bank6.9%
LIC Housing Finance6.9%
Bank of Baroda7.40%
Punjab National Bank7.40%
SBI Bank8.85% – 9.65%
Kotak Mahindra Bank8.85% – 9.40%
HDFC Bank8.45% – 9.85%
Central Bank of India7.75%
ICICI Bank9.00% – 10.05%

20 Lakh Home Loan eligibility

  • Age: किसी भी बैंक से होम लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • Residency : आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • Income: आवेदक के पास आय का नियमित स्रोत होना चाहिए।
  • Loan-to-value ratio: कोई भी बैंक होम लोन 80.2 रेश्यो पर देती है यानि किसी भी घर को बनाने के लिए बैंक आपको 80% तक आप के निर्माण कार्य में सहायता करते हैं बाकी 20% आपको खुद लगाने होते हैं।
  • Credit score: होम लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • General financial condition: आवेदक का किसी भी बैंक में लोन बकाया नहीं होना चाहिए या लोन डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

20 Lakh Home Loan EMI : Documents

Identity and residence proof

Proof of income

  • Last 3 months’ Salary Slips
  • Last 6 months’ Bank Statements
  • Salary Credits
  • Latest Form-16 and
  • IT returns

Property documents

  • Copy of allotment letter
  • Title deeds

Other documents

  • Own contribution proof
  • Employment contract
  • Last 6 months’ bank statements
  • Showing repayment of any ongoing loans
  • Passport size photograph

इसे भी जरूर पढे


होम लोन की गणना कैसे करे?

होम लोन की गणना यानी कैलकुलेशन आप हमारी वेबसाइट के जरिए भी कर सकते हैं।

अगर आप मोबाइल से इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आपको नीचे की ओर होम लोन ईएमआई केलकुलेटर का ऑप्शन नजर आएगा। 

जहां से आप जितनी भी राशि का होम लोन लेना चाहते हैं और जितनी भी समय अवधि के लिए उसकी जांच कर सकते हैं।

वहीं अगर आप लैपटॉप स्क्रीन पर इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप अपनी स्क्रीन के right side में होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का ऑप्शन देखेंगे, जहां से आप होम लोन की गणना कर सकते हैं।

हमारी वेबसाइट से आप होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के जरिए बिल्कुल फ्री में अपनी एमआई को कैलकुलेट कर सकते हैं।

यह ईएमआई कैलकुलेटर करने का ऑनलाइन टूल है। जिसे आप अपनी आवश्यकता अनुसार जांच करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।


Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने 2000000 होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के विषय में जाना।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर होम लोन कैलकुलेट करने के विषय में जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : होम लोन EMI कैलकुलेटर से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

होम लोन EMI क्या है?

होम लोन लेने के बाद जो पैसे ग्राहक जाकर हर महीने बैंक में जमा करता है यानि अपनी लोन की रकम को चूकाता है, जिसमें वह कुछ ब्याज दर तथा मूलधन भी शामिल होते हैं, उसे हम ईएमआई कहते हैं।

होम लोन EMI कैलकुलेटर क्या है?

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर एक फाइनेंसियल ऑनलाइन प्लानिंग दूर है, जो अप्लाई करने से पहले आपको होम लोन की ब्याज दर जानने में मदद करती है।

बैंक कैसे तय करते हैं कि ग्राहकों को कितना लोन मिलना चाहिए?

अगर आप घर खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो बैंक आपकी कमाई (income) तथा सिविल स्कोर के हिसाब से लोन देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *