12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें?।Education Loan in Hindi

आज के समय में इंजीनियरिंग, डॉक्टर और कई सारे ऐसे प्रोफेशनल कोर्स के एडमिशन हेतु हमें काफी ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है।

उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए आर्थिक संकट ज्यादातर छात्रों के सामने आ जाता है, जिस वजह से अधिकतर छात्र उच्च शिक्षा नहीं कर पाते हैं।

अगर आपके घर का भी कोई ऐसा सदस्य आर्थिक समस्या के कारण अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहा है

तो आप अवश्य एजुकेशन लोन लेने के विषय में सोचते हैं या कभी-कभी माता-पिता अपने बच्चों के लिए लोन लेते हैं ताकि वह उनके पढ़ाई को पूरा करवा सकें।

ऐसे में छात्र 12वीं के बाद पास होने के पश्चात एजुकेशन लोन ले सकते हैं? अगर आप भी आ जाना चाहते हैं कि एजुकेशन लोन क्या होता है?

12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा।

जिससे आपको एजुकेशन लोन से संबंधित हर छोटी-बड़ी चीजों की जानकारी मिल पाएगी।

12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें?
12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें?

Education loan क्या होता है?

जब कोई विद्यार्थी उच्च शिक्षा हेतु किसी सरकारी संस्था या निजी संस्था से लोन लेता है तो उसे हम एजुकेशन लोन या स्टूडेंट लोन कहते हैं।

इस लोन की सहायता से विद्यार्थियों को पढ़ाई के समय किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी में बैंक सहायता करता है।

यह लोन आप किसी बैंक या फिर किसी निजी संस्था के द्वारा भी ले सकते हैं। आप लोन की राशि प्राप्त करने के बाद अपने उच्च शिक्षा का सपना पूरा कर पाते हैं।

अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो किसी भी बैंक के टर्म और कंडीशन का पालन करके आसानी से आप लोग की प्राप्ति कर सकते हैं।

वैसे भारत की यूनिवर्सिटी में एडमिशन हेतु तथा विदेश में पढ़ाई के लिए एडमिशन हेतु अलग-अलग बैंकों के द्वारा अलग-अलग इंटरेस्ट रेट पर आपको लोन दिया जाता है।

आइए एक नजर उस पर डालते हैं।

एजुकेशन लोन कितने प्रकार के होते हैं?

एजुकेशन लोन या स्टूडेंट लोन चार प्रकार के होते हैं-

  1. कैरियर एजुकेशन लोन

जब कोई विद्यार्थी किसी सरकारी कॉलेज या किसी संस्था से पढ़ाई करके अपना कैरियर बनाना चाहता है

और अपने लक्ष्य को पाने हेतु आर्थिक समस्या का सामना कर रहा है तो वह एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

  1. प्रोफेशनल ग्रेजुएट एजुकेशन लोन 

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए लोग प्रोफेशनल ग्रेजुएट कोर्स करते हैं।

ऐसे में वह प्रोफेशनल ग्रेजुएट एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. पेरेंट्स लोन 

जब माता-पिता अपने बच्चे की पढ़ाई है तो इसी बैन किया संस्था से लोन लेते हैं तो उसे पेरेंट्स लोग कहा जाता है।

जिससे माता-पिता अपने बच्चे की भविष्य को उज्जवल बना पाते हैं।

  1. अंडर ग्रेजुएट लोन

स्कूल के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई अधिकतर छात्र करते हैं ऐसे कई सारे छात्र होते हैं।

जो देश विदेश में अंडरग्रैजुएट के लिए लोन लेना चाहते हैं।

जिससे बच्चे ग्रेजुएशन से पहले आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए देश विदेश जा सके और एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सके। 

ऐसी परिस्थिति में स्टूडेंट अंडर ग्रेजुएट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें?

12वीं के बाद एजुकेशन लोन के लिए आप online तथा offline दोनो माध्यमों से ले सकते हैं।

12वीं के बाद एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके-

  • सबसे पहले आपको उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर लोन के कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे।
  • जिसमें एजुकेशन लोन के सेक्शन में चले जाएं।
  • वहां पर Apply Now का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा।
  • मांगे गए सारे जरूरी जानकारियां उस एप्लीकेशन फॉर्म में भर दें।
  • उसके बाद जिस भी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के लिए कहा जाए उसे पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर दे।
  • उसके बाद आपके फॉर्म और दस्तावेज की जांच की जाएगी।
  • अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही पाई जाती है तो बैंक आपसे कॉल द्वारा संपर्क करेगा।
  • तथा बैंक का कर्मचारी आपसे पुनः सारी जानकारियां पूछेगा जिससे वह वेरिफिकेशन कर सके।
  • उसके बाद कुछ समय के पश्चात आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में एजुकेशन लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

12वीं के बाद एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के तरीके-

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में चले जाएं।
  • वहां जाकर बैंक कर्मचारी से एजुकेशन लोन से संबंधित सारी बातचीत करें तथा ब्याज दर के विषय में जाने।
  • सारी जानकारियां हासिल करने के बाद बैंक कर्मचारी से एजुकेशन लोन के आवेदन हेतु फॉर्म ले ले।
  • बैंक द्वारा प्रदान किया गया फॉर्म भरे और आवश्यक दस्तावेजों को उसके साथ सम्मिलित कर दें।
  • उसकी बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी।
  • अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही पाई जाती है तो आप को बुलाकर अध्ययन के पाठ्यक्रम का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके लिए आप लोन की प्राप्ति करना चाहते हैं।
  • सारी जानकारियां प्राप्त कर लेने के बाद बैंक आगे की प्रक्रियाओं के लिए आपसे संपर्क करेगा।
  • उसके बाद कुछ दिनों के पश्चात आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में एजुकेशन लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

एजुकेशन लोन के तहत आपकी निम्नलिखित खर्चो को मिलाकर उसका 80% तक लोन दिया जाता है, जो कुछ इस प्रकार है-

  1. ट्यूशन फीस
  2. हॉस्टल फीस
  3. बीमा प्रीमियम 
  4. पुस्तक, यूनिफॉर्म और अन्य उपकरणों का फीस 
  5. विदेशी छात्रों के लिए यात्रा का खर्चा 
  6. परीक्षा या पुस्तकालय और प्रयोगशाला शुल्क 
  7. सावधानी जमा 
  8. किसी विशेष पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक होने पर कंप्यूटर या लैपटॉप का खर्चा

इसे भी जरुर पढें

एजुकेशन लोन के लिए पात्रता

  • सबसे पहले विद्यार्थी को भारतीय नागरिक होना जरुरी।
  • विद्यार्थी के पास एडमिशन लेने के बाद के अप्रूव्ड प्रोफेशनल या टेक्निकल कोर्स के दस्तावेज होने चाहिए।
  • कुछ बैंकों ने एजुकेशन लोन के लिए उम्र की सीमा 16-35 साल तय कर रखी है।
  • विद्यार्थी को लोन के लिए बैंकों द्वारा कुछ नियम बना रखे हैं जिसमें वो पिछले क्वालिफाइंग एग्जाम में मिनिमम मार्क्स भी देखते हैं।
  • 4 लाख रुपए तक के लोन के लिए सिक्यूरिटी की जरूरत नहीं पड़ती हैं।
  • 4 से अधिक और 5 लाख से कम के लोन के लिए लोन वैल्यू की 100 फीसदी थर्ड-पार्टी गारंटी की जरूरत होती है।
  • अगर आपके लोन की वैल्यू 7.5 लाख रुपए से ज्यादा है, तो इसके लिए सिक्यूरिटी देनी होगी।

एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज

  •  ऐप्लिकेशन फॉर्म के साथ फीस स्ट्रक्चर और ऐडमिशन लेटर,
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • केवाईसी डॉक्युमेंट्स,
  • उम्र, पहचान और पते का सबूत,
  • बैंक स्टेटमेंट,
  • एज प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मार्कशीट
  • सैलरी स्लिप और आईटी रिटर्न जैसे इनकम डॉक्युमेंट्स जमा करने होते हैं।
  • विद्यार्थी के पास इनकम के डॉक्यूमेंट नहीं होने की स्थिति में अभिभावक द्वारा डॉक्यूमेंट की पूर्ती करनी होती है।

अधिक जानकारी हेतु इसे अवश्य पढ़ें

एजुकेशन लोन में क्या क्या डाक्यूमेंट्स चहिए

एजुकेशन लोन कौन कौन सी बैंक देती है (एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट)

सस्ता एजुकेशन लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में सरकारी क्षेत्र के बैंक टॉप पर हैं।

पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और IDBI बैंक 6.9% की दर पर एजुकेशन लोन ऑफर कर रहे हैं।

BanksInterest RatesProcessing Fees
Punjab National Bank8.55% p.a. onwardsRs. 250 plus GST
Canara Bank9.25% p.a. onwardsRefer to the bank’s website
State Bank of India8.55% p.a. onwardsNo charged required for loan amount below Rs.20 lakhLoan amount above Rs.20 lakh: Rs.10,000 (plus taxes)
Bank of Baroda9.15% p.a. onwardsNo processing charges up to Rs.7.50 lakh1% of loan amount up to Rs.10,000
IDBI Bank10.60% p.a. to 11.10% p.a.Contact the bank
Bank of India9.95% p.a. onwardsStudy in India: NilStudy in abroad: Rs.5,000
Tamilnad Mercantile Bank11.15% p.a. to 12.40% p.a.No processing charge for studies in India1% of the loan amount for studies in abroad
HDFC BankPreferential rates as per the college or the university As per the criteria of the bank
UCO BankRefer to the bank’s websiteRefer to the bank’s website
Karnataka Bank9.94% p.a. to 12.84% p.a. onwardsContact the bank
Federal Bank12.55% p.a. onwardsContact the bank
Karur Vysya Bank11.48% p.a. to 13.98% p.a.Nil
Axis Bank13.70% p.a. to 15.20% p.a.2.00% of the loan plus GST
Kotak Mahindra BankUp to 16% p.a.Nil

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि 12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें? जिसे पढ़कर आपको यह जानकारी मिली होगी कि 12वीं के बाद एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हमें बैंक या संस्था का चयन करना होता है।

उसके बाद आपको बैंक के मैनेजर से संपर्क करना होता है और बैंक में जाकर एजुकेशन लोन की पूरी जानकारी प्राप्त करनी होती है।

अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही पाई जाती है या आप एजुकेशन लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो बैंक वाले आपको बताएंगे कि आपको लोन कैसे मिलेगा।

जिससे आप आसानी से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

अगर आपके मन में कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ: Education Loan से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एजुकेशन लोन का ब्याज दर कितना है?

वर्तमान में एजुकेशन लोन का ब्याज दर 9% से 14.75% तक है।

एजुकेशन लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक जाकर एजुकेशन लोन से संबंधित सारी जानकारियां प्राप्त करनी होती है। उसके बाद बैंक कर्मचारी के द्वारा आपको एजुकेशन लोन लेने के लिए पूरी पूरी सहायता की जाती है।

क्या 12वीं के बाद स्टूडेंट को एजुकेशन लोन मिल सकता है?

जी हां, 12वीं के बाद अगर छात्र किसी तकनीकी पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना चाहते हैं कि सरकार की ओर से उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु एजुकेशन लोन दिया जाता है।

एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है?

किसी भी व्यक्ति को एजुकेशन लोन 1.50 लाख रुपए से 30 लाख तक मिल सकता है। यह आवेदक के माता-पिता के सिविल स्कोर पर निर्भर करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *