12 महीने चलने वाला बिजनेस

आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो नौकरी ना करके अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं। वर्तमान में ऐसे कई सारे बिजनेस है, जो कि 12 महीने चलने वाले बिजनेस है, जिसे सदाबहार बिजनेस भी कहा जाता है, 

किंतु हम बिजनेस शुरू करने से पहले यह नहीं डिसाइड कर पाते हैं कि कौन सा बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, जिससे हमें बिजनेस में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी काफी हानि भी हो जाती है।

यदि आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है या फिर कम पैसे मे अच्छा बिजनेस कैसे कमाए या 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा।

जिससे आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे तो चलिए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

12 महीने चलने वाला बिजनेस
12 महीने चलने वाला बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस

ऐसा बिजनेस जो 12 महीने अच्छी तरह के साथ चलता हो, जिससे हमें अच्छी आमदनी हो उसे बिजनेस को 12 महीने चलने वाला बिजनेस या सदाबहार बिजनेस कहा जाता है।

यह बिजनेस कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से और बड़े ही कम खर्च में शुरू कर सकता है और इस बिजनेस से आप अच्छा खासा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं तो आइए ऐसे तमाम बिजनेस के विषय में जानते हैं।

12 महीने चलने वाले बिजनेस के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार के बिजनेस आते हैं,जैसे-

  1. किराने की दुकान 

आज के समय में बहुत ही जल्दी विकसित होने वाला बिज़नेस में किराने की दुकान शामिल है किराना की दुकान सभी सफल हो सकती है जब आप अपने ग्राहकों की संतुष्टि और बाजारों प्रोडक्ट पर आज इनको एक निश्चित मात्रा में सुनिश्चित करके भेजते हैं। 

किराना स्टोर खोलने में आपको शुरुआत में अच्छा खासा निवेश करना होता है। इसके बाद आपको इसमें रिटर्न भी अच्छा खासा मिलता है। किराना स्टोर के लिए एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करना चाहिए। जिससे आपका बिजनेस का ग्रोथ हो सके। 

किराना का सामान को रखने के लिए किराना की दुकान का फर्नीचर करवाना भी जरूरी होता है। ऐसे में आप उस फर्नीचर को अपनी दुकान के अनुसार बनवा सकते हैं, जिसमें करीबन आपको 50,000 से अधिक का खर्चा हो सकता है। इसमें दीवारों के फर्नीचर के साथ टेबल इत्यादि भी शामिल होते हैं।

जब आप अपने किराने की दुकान का डिजाइन अलमीरा बनाते हैं तो उसे आपको सही ढंग से बनवाना चाहिए और फिट करना चाहिए ताकि ग्राहक जब भी आपके दुकान में आए तो सामन पर डायरेक्ट नज़र पड़े।

क्योंकि कई बार कस्टमर को पता नहीं होता कि उन्हें किस ब्रांड का प्रोडक्ट चाहिए। उनकी नजर के सामने जो दिखता है, वही मांग कर लेते हैं। इसलिए सभी सामानों को इस तरीके से रखें जिससे आपका दुकान अच्छा तरह से चल सके और आपको बेहतर लाभ हो।

  1. फिटनेस सेंटर

आज के कंपटीशन वाले समय में काफी लोग स्ट्रेस से गुजर रहे हैं और इसका सीधा प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, हाई ब्लड प्रेशर आजकल की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है। 

अपनी लाइफ स्टाइल और स्वस्थ को बनाने के लिए हर व्यक्ति आज के समय में फिटनेस सेंटर जॉइन करता है। अगर आप नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो फिटनेस सेंटर आज के समय में सबसे बेहतर विकल्प है और यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस में से एक है।

अगर आप छोटे स्तर से ही यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए का खर्चा आएगा। बिजनेस के लिए आपको जिम का लाइसेंस पहले प्राप्त करना होगा ताकि आप फिटनेस सेंटर को खोल सके।

एक बार यह बिजनेस अच्छे से सेट हो जाने के बाद आप इससे डेली इनकम कमा सकते हैं और उसके बाद इसे एक बड़े स्तर तक ले जा सकते हैं जिससे आपको भविष्य में काफी मुनाफा हो सके।

  1. चाय व कॉफी शॉप का बिजनेस

भारत के लोगों को चाय और कॉफी पीना बेहद पसंद होता है। लोग रिलैक्स होने के लिए चाय और कॉफी का सहारा लेते हैं। आज के समय में इसकी हर जगह काफी डिमांड है। अगर आप 12 महीने चलने वाले बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो आप सबसे कम बजट में चाय व कॉफी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको चीनी, दूध, गैस और तीन चार बर्तनों की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए आपको केवल ₹1000 निवेश करना पड़ेगा। उसके बाद आप इससे प्रत्येक दिन डबल मुनाफा यानी ₹2000 तक कमा सकते हैं।

अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू कर सकते है और धीरे-धीरे मुनाफा होने के बाद आप इसे बड़े स्तर तक भी ले जा सकते हैं। उसके बाद आप चाहे तो धीरे-धीरे आप चाय और कॉफी के साथ समोसे और पकोड़े भी रख सकते हैं l, जिससे आपका बिजनेस और बढ़ सके।

  1. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस 

वर्तमान समय में महिलाएं सुंदर दिखने के लिए ज्यादातर ब्यूटी पार्लर जाती है, किन्तु अगर आप ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको ब्यूटी पार्लर से जुड़े काम अच्छे तरीके से सीखने जरूरी है।

आपको ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में एक अच्छी सी जगह और अपने पार्लर की डेकोरेशन भी अच्छी करनी होगी ताकि लोग आपके पार्लर की ओर अट्रैक्ट हो सके। 

जिसके लिए आपको तकरीबन ₹10000 से ₹20000 तक का खर्चा आएगा। यदि आपका यह बिजनेस अच्छे से चलने लगा तो आपको इस बिज़नेस से प्रतिदिन 2500 से लेकर 3000 तक की कमाई हो सकती है यानी आप महीने भर में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।

  1. सब्जी बेचने का बिजनेस 

सब्जी हमारे दैनिक जरूरतों में उपयोग होने वाला सबसे विशेष जरूरत है। हमें नाश्ते, दोपहर और रात तीनों समय के खाने में सब्जी की आवश्यकता होती है। इस बिजनेस को आप मात्रb₹1000 जैसे कम लागत से शुरू कर सकते हैं। 

शुरुआती दिनों में आपको कोई बढ़िया जगह देखकर या किराए पर जमीन लेकर आपको अपना बिजनेस शुरू करना होगा। जैसे-जैसे मुनाफा बढ़ता जाता है, आप उसे बड़े स्तर पर चालू कर सकते हैं। 

बिना किसी लाइसेंस डिग्री के आप यह बिजनेस को काफी कम लागत में शुरू कर के 30% से 40% तक प्रॉफिट कमा सकते हैं।

  1. कपड़े बेचने का बिजनेस 

हर एक व्यक्ति के लिए कपड़ा एक बुनियादी जरूरत है तैयार हो या बदलते मौसम व्यक्ति को कपड़े की जरूरत पड़ी जाती है। कपड़े का बिजनेस काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है और यह 12 महीने तक चलने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को करीब ₹15000 से लेकर ₹20000 की लागत में शुरू कर सकते हैं। अगर आपको कपड़े और फैशन की अच्छी जानकारी है तो आपके लिए कपड़े बेचने का काफी बेहतर बिजनेस हो सकता है।

जिससे आप करीब 20 से 30% तक कमा सकते हैं। उसके बाद धीरे-धीरे आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर तक बढ़ा सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर बढ़ा लेते हैं तो आपको करीब से 40 से 50% तक का मुनाफा आसानी से हो सकता है।

  1. ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप घर से इंटरनेट के माध्यम से शुरू कर सकते हैं। वर्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे है, जो घर बैठे कम से कम खर्च में एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए यह सलाह दी जाती वह लोग ब्लॉगिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। 

लेकिन ब्लॉगिंग का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ प्रोफेशनल कोर्स करना जरूरी है। जिसके माध्यम से आपको ब्लॉगिंग का ज्ञान हो सके।

आप सभी लोग ब्लॉगिंग का उपयोग करके बड़ी आसानी से पैसे कमाने का एक नया तरीका शुरू कर सकते हैं। 

आप ब्लॉगिंग के जरिए गूगल ऐडसेंस ,एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सपर्स, पोस्टर इत्यादि जैसे काम करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और उसके बाद आप प्राप्त मुनाफे से इसे बड़े स्तर तक ले जाकर अपना एक कंपनी भी शुरू कर सकते हैं। 

  1. कंटेंट राइटिंग 

अगर आप एक स्टूडेंट है और पार्ट टाइम जॉब से अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप कंटेंट राइटर के तौर पर तीन-चार घंटे प्रत्येक दिन कार्य करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इसमें आप प्रत्येक दिन 2 से 3 कंटेंट लिखकर प्रत 200 से ₹300 तक कमा सकते हैं। जिससे आप अपना खर्च भी निकाल सकते हैं और एक्स्ट्रा कमाई को बचत के तौर पर सेव कर सकते हैं। 

अगर आप प्रोफेशनल तरीके से कंटेंट राइटिंग लिखना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को मात्र ₹2000 से ₹3000 तक में सीख सकते हैं। जिसके बाद आप महीने भर में अपने स्किल के जरिए 8000 से ₹10000 तक कमा सकते हैं।

  1. यूट्यूब वीडियो

आज के समय में लोग अपना 4 से 5 घंटा समय यूट्यूब वीडियोस देखने में व्यतीत करते हैं। आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब पर लोग वीडियो बनाते हैं तो उन्हें क्या फायदा मिलता है तो हम आपको बता दें कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करने से ही आप पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आपका वीडियो लोगों को पसंद आता है और आपके विवर्स और सब्सक्राइबर बढ़ने लगते हैं तो आप आसानी से यूट्यूब के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए कैमरा कैमरा स्टैंड और अलग-अलग प्रकार के लोकेशन का चयन करें। 

यूट्यूब पर वीडियो उसी केटेगरी में बनाए जिस कैटेगरी में आपका इंटरेस्ट हो चाहे वह कॉमेडी हो, टेक्निकल क्षेत्र हो, स्कीम हो इत्यादि चीजों पर अपने मनपसंद के अनुसार बना सकते हैं और उसे edit करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।

जिससे आपका वीडियो जितना ज्यादा देखा जाएगा,  इतनी ज्यादा इस बात का ध्यान रहे कि 4000 घंटे पूरे होने के बाद ही आपको पैसे प्रदान करता है। 

जिसके लिए आपको शुरुआती तौर पर काफी मेहनत करनी होगी तब जाकर आप उससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

  1. Tuition centre (ट्यूशन सेंटर)

आज के समय में बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं, जो घर पर ही रहकर कोचिंग क्लासेस करना पसंद करते हैं। ऐसे में सभी स्टूडेंट एसी संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करना पसंद करते हैं, जहा पर अच्छी पढ़ाई कराई जाती है।

यदि आप पढ़े लिखे हैं और आपके पास स्टूडेंट को समझाने की स्किल्स है तो आप उसके लिए ट्यूशन सेंटर खोल कर एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

जिससे आप कोचिंग क्लास के माध्यम से हजारों बच्चों को पढ़ाकर एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

आप ऑनलाइन ट्यूशन के अलावा किसी ऐसे स्थान पर भी कोचिंग को शुरू कर सकते हैं, जो कि बड़ी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के आस पास हो। जिससे आपके पास ज्यादा से ज्यादा बच्चे पढ़ने आए और आपको मुनाफा हो।

इसे भी जरुर पढ़े

₹2000 निवेश करके शुरू किया जाने वाला बिजनेस

  • Blogging 
  • Content Writing 
  • YouTube Channel 
  • Facebook 
  • Google 
  • Data Entry 
  • Affiliate marketing 
  • Fruits & Vegetables Vendor
  • Beauty Parlour
  • Mobile Repairing Centre
  • Soda Shop
  • Tea Stall
  • Coffee Shop
  • Tiffin Service Business
  • Editing
  • Tuition Center
  • Snacks Stall 

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि 12 महीने चलने वाले बिजनेस में किराना की दुकान, फिटनेस सेंटर, सब्जी का बिजनेस, ब्लागिंग, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब वीडियो इत्यादि बिजनेस शामिल है।

जिसके जरिए आप काफी कम पैसे में बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : 12 महीने बिजनेस चलने वाले से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सबसे फास्ट चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

सबसे फास्ट चलने वाला बिजनेस जनरल स्टोर, सुपर मार्केट, ऑर्गेनिक फार्मिंग, रेस्टोरेंट इत्यादि जैसे बिजनेस है।

भारत में नंबर 1 व्यवसाय कौन सा है?

भारत में नंबर 1 व्यवसाय रेस्टोरेंट के बिजनेस को माना जाता है। रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास अच्छा खासा पैसा होना भी जरूरी है, तभी आप इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग, ट्यूशन सेंटर जैसे बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

अभी कौन सा बिजनेस चल रहा है?

अभी के समय में ऑनलाइन बिजनेस ज्यादा प्रचलन में है। जिसके लिए आपको प्रोफेशनल डिग्री की आवश्यकता होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *