प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना 2023 | PM Aadhar Card Loan

बड़ी-बड़ी कंपनियों और फैक्ट्री के मालिकों को व्यापार बढ़ाने के लिए या नया व्यापार शुरू करने के लिए बैंकों द्वारा बहुत ही आसानी से लोन मिल जाता है। 

पर छोटे व्यापारी किसान और छोटे दुकानदार जैसे कि किराना के दुकानदार, सब्जी बेचने वाले छोटा सा मैकेनिक गैराज और भी छोटे छोटे व्यापारियों को Bank द्वारा आसानी से लोन प्राप्त नहीं होता है।

देश में लगभग 4 करोड़ 25 लाख ऐसे छोटे व्यापारी हैं और अभी युवा का भी झुकाव व्यापार की तरफ है।

छोटे व्यापारियों और उभरते व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) को लाया गया है।

इसके तहत छोटे व्यापारियों को और नई व्यापारियों को जो कि अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सरकार बहुत ही कम ब्याज दर पर loan मुहैया कराती है।

अगर आप भी एक छोटे व्यापारी हैं और बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं या फिर नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं और सरकार के प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें। 

इस आर्टिकल में मैं आज आपको प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना का लाभ कैसे उठाएं? प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना में कितने राशि का लोन प्राप्त होता है? प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना में कितने प्रतिशत का ब्याज है? प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को कैसे प्राप्त करें? इन सभी चीजों के बारे में बहुत ही विस्तार से बताऊंगा।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना 2023 (PM Aadhar Card Loan Yojana)

प्रधानमंत्री आधार कार्ड  लोन योजना या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक सरकार के द्वारा शुरू की गई पहल है, जिसमें देश के छोटे व्यापारियों दुकानदार और नए व्यापारियों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। 

सरकार इसमें छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को कम ब्याज दरों पर loan मुहैया कराती है ताकि वह इस राशि से अपने व्यापार को बढ़ा सके और नया व्यापार शुरू कर सके। 

जितना ज्यादा देश में व्यापार बढ़ेगा रोजगार में बढ़ोतरी होगी, सरकार ने इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को शुरू किया था।

हर साल करोड़ों लोग इस योजना के तहत बैंकों से loan लेते हैं और अपने व्यापार को बढ़ाते हैं और नए व्यापार की शुरुआत करते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का एक मुख्य उद्देश्य भी है कि ग्रामीण इलाकों के व्यापारियों को वित्तीय सहायता प्राप्त कर सके तथा देश की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना सके।

इस योजना के तहत महिलाएं भी व्यापार की शुरुआत कर रहे हैं तथा जो महिलाएं पहले से कोई व्यापार कर रही है तो इस योजना के तहत वह अपने व्यापार को बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लाखों औरतों ने loan लिया और खुद का व्यापार शुरू किया और अपने व्यापार को बढ़ाया भी।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना की सबसे खास बात यह है कि इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को और नए व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के 50,000 से लेकर ₹1000000 तक का loan प्राप्त होता है।

इस loan को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Guaranty नहीं देनी होती है।

योजना का नामप्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना
  लोन किस तरह का हैबिना किसी कारण टीका
उद्देश्यछोटे व्यापारियों और  नई व्यापार को बढ़ावा देने के लिए
विभागMinistry of Micro Small and Medium Entrepreneurship 

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन (Mudra Loan) योजना कौन अप्लाई कर सकता है?

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना 2022

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को हमारे देश के सभी नागरिक apply कर सकते हैं।

बस आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और आपके पास एक अच्छा Business Idea या फिर पहले से कोई दुकान या  Business हो, जिसे आप बढ़ाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड से लोन कैसे ले (Aadhar Card Per Loan)

आधार कार्ड के द्वारा सिर्फ आपको 10 lakh रूपये तक का loan मिल सकता है। भारत सरकार द्वारा जारी इस योजना में आसानी से आप loan ले सकते है।

आधार कार्ड सभी के पास होता है। यह loan लेने के लिए आपको किसी भी तरह की Guaranty नही देनी पड़ती है।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना का लाभ उठाने के लिए आप इसे Online और Offline दोनों तरीके से apply कर सकते हैं।

PM Mudra Loan Apply Online (Online प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना कैसे अप्लाई करें?)

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को Online apply करने के लिए आपको निम्नलिखित steps को follow  करना होता है:

  1. सबसे पहले आप Google पर Search करें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना या फिर जिस Bank से आप Loan को प्राप्त करना चाहते हैं। उस Bank का नाम और मुद्रा लोन योजना जैसे कि SBI MUDRA loan apply
  2. उसके बाद आपको उस Bank द्वारा दिए गए Online form को भरना होता है, जिसमें निम्नलिखित जानकारी पूछी जाती है।जैसे कि आपका नाम आपकी व्यापार के लिए loan लेना चाहते हैं, आपका पता, मोबाइल नंबर, आपके नजदीकी Bank के Branch का नाम तथा Branch Code इत्यादि।
  3. यह सारी जानकारी पढ़ने के बाद आप apply पर click करते हैं, उसके बाद आपको Bank के द्वारा message या फिर आपकी Application से जुड़ी जानकारी को साझा कर दिया जाएगा.
  4. Bank द्वारा सूचना मिलने के बाद आपको अपनी नजदीकी Bank branch में अपने सारे दस्तावेजों के साथ जाना होता है और Bank में उन दस्तावेजों को जमा करना होता है।

Offline प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन (Mudra Loan) योजना कैसे अप्लाई करें?

Offline प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को apply करने के लिए आपको उस Bank के नजदीकी Branch Office में जाना होता है, जिस Bank से आप प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को लेना चाहते हैं।

Bank में एक loan कर्मचारी होता है, जिसे आपको मिलना है और उसे फिर यह बताना है कि आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए या फिर नए व्यापार की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत loan प्राप्त करना चाहते हैं।

इसके अलावा आप Bank के शाखा प्रबंधक (Branch Manager) से भी मिल सकते हैं। उन्हें आपको बताना है कि आपको अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए या फिर नए व्यापार को शुरू करने के लिए loan की आवश्यकता है और अब प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत loan प्राप्त करना चाहते हैं।

इसके बाद Bank manager आपसे जरूरी दस्तावेजों के साथ Bank बुलाएगा फिर आपको उन दस्तावेजों को Bank में जमा करना है तथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के Form को भरना है।

अगर आपके सारे दस्तावेज सही हैं और आप का idea भी बहुत अच्छा है तो आपको Bank के द्वारा प्रधानमंत्री योजना के तहत लोन प्राप्त हो जाएगा।

जैसे ही आप की प्रधानमंत्री आधार कार्ड Loan की स्वीकृति हो जाती है। आपके account में  Sanctioned loan amount को transfer कर दिया जाता है।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन (Mudra Loan) योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं-

  1. आधार कार्ड  (Aadhar Card)
  2. Passport Size Photo 
  3. 6 से 12 महीने के Bank Statement
  4. आय प्रमाण पत्र  (Income certificate)
  5. आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Proof)
  6. Business Address Proof
  7. Pan Card 

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के लिए यह दस्तावेज जरूरी है। इनके अलावा Bank ओर कोई भी दस्तावेज की मांग कर सकते हैं, जिसकी Bank की जरूरत है।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन (Mudra Loan) योजना के प्रकार-

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना को लोन की रकम के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है –

  1. शिशु 
  2. किशोर 
  3. तरुण

शिशु योजना के तहत आवेदक को ₹10000 से ₹50000 तक का loan प्राप्त होता है।

किशोर योजना के तहत आवेदक को 50 हजार से लेकर ₹500000 तक का loan प्राप्त होता है।

तरुण योजना के तहत आवेदक को ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का Loan प्राप्त होता है। 

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन (Mudra Loan) योजना का ब्याज दर

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना का ब्याज दर 7.3% से लेकर 12% तक होता है।

यह ब्याज दर बैंकों के ऊपर निर्भर करता है और आप कितने रुपए तक का loan लेना चाहते इस पर भी निर्भर करता है।

किसी ओर Loan योजना के तहत यह ब्याज बहुत ही कम है।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन KYC योजना के तहत अगर आप Bank से ₹50000 तक का Loan लेते हैं तो इसमें ब्याज दर आपका 1% से लेकर 12% तक हो सकता है और किसी किसी सरकारी बैंकों में किसी भी प्रकार का ब्याज दर नहीं लिया जाता है। 

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन (Mudra Loan) योजना के तहत कितने लोगों को लोन प्राप्त हुआ है?

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत 2019-20 के वित्तीय वर्ष में 6,22,47,606 लोगों कोलोन प्राप्त हुआ है। 

2019 बीच वित्तीय वर्ष में कुल 337495 crore रुपए  का loan sanction हुआ है।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत 3,91,03,349 महिलाओं को भी loan प्राप्त हुआ है।

यह रिपोर्ट भारत सरकार के Ministry of Micro Small and Medium Entrepreneurship द्वारा जारी किया गया है।

इस Report को आप www.mudra.org.in website में जाकर देख सकते हैं।

Conclusion

 आज इस आर्टिकल में हमने प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना 2022 के बारे में जाना है। इस आर्टिकल में मैंने आपको प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन (Mudra Loan) योजना क्या है? प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना कौन ले सकता है? प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना कैसे लें?

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना का ब्याज दर कितना है? 2019-20 में प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन (Mudra Loan) योजना के तहत कितने लोगों को लोन मिला है?

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है? के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन (Mudra Loan) योजना के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारे आर्टिकल अच्छा लगा और इसे पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली है, तो हमारे आर्टिकल को share जरूर करें और हमारे आर्टिकल से संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें comment करके जरूर बताएं।

धन्यवाद

3 thoughts on “प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना 2023 | PM Aadhar Card Loan”

    1. आप अपने नज़दीकी बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क करें या फिर मुद्रा लोन की ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *