एन्युटी डिपोजिट स्कीम क्या है? (annuity deposit scheme kya hai)

आपने SBI की ओर से अपने ग्राहकों को दी जाने वाली कई स्कीम के विषय में अवश्य सुना होगा, किंतु क्या आपने SBI Annuity Deposit Scheme के बारे में सुना है। 

इसके जरिए कोई भी व्यक्ति 3 साल से लेकर 10 साल तक के लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकता है।

जी हां, अगर आप इसके अंतर्गत डिपॉजिट करते हैं तो आप 3 साल से लेकर 10 साल तक रेगुलर annuity deposit scheme के जरिए इनकम पा सकते हैं।

अगर आप भी Annuity Deposit Scheme के विषय में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा। जिससे आपको काफी लाभप्रद जानकारी मिलेगी।

Annuity Deposit Scheme kya ha
Annuity Deposit Scheme kya ha

एन्युटी डिपोजिट स्कीम क्या है? (SBI Annuity Deposit Scheme kya hai)

SBI annuity deposit scheme fixed deposit की तरह होती है। इसमें ग्राहकों को ब्याज दर फिक्स डिपाजिट के समान दी जाती है। 

इस स्कीम के तहत आपको बैंक में एक बार एकमुश्त राशि जमा करनी होती है। जिसके बाद ग्राहक को हर महीने उनके मूल राशि के साथ मासिक ब्याज दिया जाता है। 

यह ब्याज दर ग्राहक को हर 3 महीने में अकाउंट में बची राशि पर कंपाउंडिंग के आधार पर गिनती करके दी जाती है। 

Annuity Deposit Scheme के जरिए कोई भी व्यक्ति 3 साल से लेकर 10 साल तक के लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकता है। इस स्कीम में उन्हें 36 महीने, 60 महीने, 84 महीने या 120 महीने के लिए पैसे डिपाजिट करना होता है। 

इस स्कीम में आपको कम से कम कितना पैसा जमा करना जरूरी है कि आपने जो अवधि चुनी है। उस अवधि तक आपको हर महीने कम से कम ₹1000 मिल सके। 

अधिकतम जमा करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। अगर आप अधिक पैसे डिपाजिट करते हैं तो आपको हर महीने ज्यादा ब्याज मिलने की संभावना होती है।

अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो आपको Annuity Deposit Scheme के तहत कई सारे  लाभ प्राप्त हो सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है-

  1. SBI के अंतर्गत यह डिपॉजिट 36 महीने, 60 महीने, 84 महीने या 120 महीने की अवधि के लिए कराई जा सकती है।
  2. SBI annuity deposit scheme के तहत ग्राहक न्यूनतम ₹1000 की राशि जमा कर सकता है।
  3. इस स्कीम के तहत अधिकतम जमा राशि के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  4. बैंक कुछ खास मामलों में annuity स्कीम के तहत 75% तक की राशि पर ओवरड्राफ्ट लोन की सुविधा प्रदान करता है।
  5. इस स्कीम के तहत डिपाजिट के मृत्यु के मामले में प्रीमेच्योर क्लोजर किया जा सकता है।
  6. इस स्कीम के तहत प्रीमेच्योर क्लोजर 1500000 रुपए तक की डिपॉजिट पर लागू की जाती है।
  7. इस स्कीम के तहत आम नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों को समान ब्याज दिया जाता है।
  8. आप एसबीआई annuity को एसबीआई के ब्रांच में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
  9. इस स्कीम के तहत केवल इंडिविजुअल डिपॉजिटर ही नॉमिनेशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  10. इसके बदले यूनिवर्सल पासबुक जारी किया जा सकता है।

SBI annuity deposit scheme की ब्याज दरें

Loan Tenure Interest Rate (%)
7 दिन से 45 दिन तक3.00% – 3.50%
46 दिन से 179 दिन तक4.50% – 5.00%
180 दिन से 210 दिन तक5.25% – 5.75%
211 दिल से 1 साल तक5.75% – 6.25%
1 साल से 2 साल तक6.80% – 7.30%
2 साल से 3 साल तक7.00% – 7.50%
3 साल से 5 साल तक6.50% – 7.00%
5 साल से 10 साल तक6.50% – 7.50%

इस स्कीम के तहत आपको रेगुलर इनकम का जो भी पैसा मिलता है, वह ब्याज दर पर निर्भर करता है। इस स्कीम में ब्याज दर सेविंग अकाउंट से ज्यादा ज्यादा होती है। 

डिपॉजिट पर वही ब्याज मिलता है जो बैंक के टाइम डिपॉजिट यानी FD पर दिया जाता है। अकाउंट खोलते समय जो भी ब्याज दर होगी, वह आपको स्कीम की अवधि तक मिलती रहेगी।

इस स्कीम पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई भी असर नहीं पड़ता है।

इसे भी जरुर पढें

SBI annuity deposit scheme के लिए योग्यता

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक अकाउंट सिंगल या जॉइंट हो सकता है।
  3. इस स्कीम का फायदा नाबालिक व्यक्ति भी उठा सकते हैं।

SBI annuity deposit scheme के तहत प्रीमेच्योर निकासी के नियम

Annuity Deposit Scheme के तहत इमरजेंसी पड़ने पर किसी भी अकाउंट से अधिकतम 1500000 रुपए तक की निकासी की जा सकती है। 

15 लाख से अधिक जो रकम होगी वह जमा रहेगी और उसके बदले में निर्धारित समय तक मासिक किसत मिलते रहती है।

इस स्कीम के तहत प्रीमेच्योर निकासी के जुर्माने को लेकर वही नियम लागू होते हैं, जो एक एफडी के नियम है। हालाकि अकाउंट होल्डर की मौत हो जाने की स्थिति में नॉमिनी द्वारा पूरी रकम की निकासी की जा सकती है।

एसबीआई के जरिए आप 75% तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी पा सकते हैं। यह सुविधा जरूरत के समय काफी काम आती है। इसमें आपको लोन की सुविधा दी जाती है।

जरूरत पड़ने पर अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 75% तक आप ओवरड्राफ्ट लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। लोन लेने के बाद annuity पेमेंट लोन अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। इस स्कीम में कस्टमर को यूनिवर्सल पासबुक जारी किया जाता है।

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि Annuity Deposit Scheme एक ऐसा स्कीम है, जिसके तहत हम एकमुश्त राशि जमा करने के बाद हर महीने ब्याज के तौर पर न्यूनतम ₹1000 की राशि प्राप्त कर सकते है।

इसके जरिए कोई भी व्यक्ति 3 साल से लेकर 10 साल तक के लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकता है। इसमें हमें ब्याज दर जो मिलती है, वह एफडी के समान होती ह। 

जिसे कोई भी व्यक्ति 36 महीने से लेकर 120 महीने तक के लिए करा सकता है। इस स्कीम को जरूरत पड़ने पर ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

जिसमें हम अपने मौजूदा बैलेंस का 75% तक लोन के रूप में ले सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : annuity Deposit Scheme अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एसबीआई बैंक की नई स्कीम क्या है

एसबीआई बैंक में अपने नए स्क्रीन पर फिर डिपॉजिट पर ब्याज दरों का इजाफा किया है। जिसमें कस्टमर 7.1 फ़ीसदी सालाना ब्याज हासिल कर पाएंगे। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए 400 दिन के लिए डिपाजिट करना होगा।

क्या एसबीआई वार्षिकी जमा योजना अच्छी है?

जी हां, एसबीआई वार्षिकी जमा योजना काफी अच्छी है। यह योजना आपको उच्च नियमित मासिक आए उत्पन्न करने का तरीका प्रदान करती है। यह योजना खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। जिससे वह उच्च FD दरों का फायदा उठा सकें।

एसबीआई में सबसे अच्छी जमा योजना कौन सी हैं?

एसबीआई में सबसे अच्छा जमा योजना annuity deposit scheme हैं। इसमें आम नागरिकों तथा वरिष्ठ नागरिकों दोनों को समान ब्याज दर दिया जाता है। इसमें ब्याज दर एफडी के समान दिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *