एजुकेशन लोन कैसे लेते हैं 2023 में? | Education Loan kaise lete hain

आज के समय में हजारों- लाखों की संख्या में विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई का सपना देखते हैं या यूं कहें कि कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं, जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण उच्च शिक्षा नहीं कर पाते हैं। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से उन्हें एजुकेशन लोन प्रोवाइड किया जाता है।

अगर आप भी उन सपनों को देख रहे हैं और उसे जीना चाहते हैं तो आप भी एजुकेशन लोन ले सकते हैं। अगर आपको नहीं पता कि एजुकेशन लोन कैसे लेते हैं? तो हमारी इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा। 

जिसे पढ़ने के बाद आपको यह पता चलेगा कि एजुकेशन लोन क्या होता है? एजुकेशन लोन लेने के क्या फायदे हैं? एजुकेशन लोन कितने प्रकार के होते हैं?

एजुकेशन लोन कैसे लेते हैं 2023 में? (Education Loan kaise lete hain) इन सारी चीजों की जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है।

एजुकेशन लोन कैसे लेते हैं 2023 में?
एजुकेशन लोन कैसे लेते हैं 2023 में?

एजुकेशन लोन क्या होता है? (Education Loan kya hota hai)

जब हम उच्च शिक्षा के लिए या विदेश में पढ़ाई हेतु किसी बैंक या निजी संस्था से लोन लेते हैं तो उसे एजुकेशन लोन या स्टूडेंट लोन कहा जाता है। इस प्रकार के लोन को प्राप्त करने के लिए आपका अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है।

इस लोन को प्राप्त कर कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा का सपना पूरा कर सकता है। बैंकों द्वारा एजुकेशन लोन देश और विदेश दोनों की पढ़ाई के लिए दी जाती हैं।

जो भी विद्यार्थी पढ़ने की इच्छा रखता है, वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है। यह लोन छात्र को उनके देश या विदेश में पढ़ने की पढ़ाई में मदद करने हेतु दी जाती है। माता- पिता भी अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं।


एजुकेशन लोन कितने प्रकार के होते हैं (Types of Education Loan) 

भारतीय बैंकों तथा निजी संस्थानों के द्वारा अलग-अलग प्रकार के एजुकेशन लोन प्रदान किए जाते हैं। आप इन विभिन्न प्रकार के एजुकेशन लोन को विभिन्न प्रोग्राम के लिए ले सकते हैं।

एजुकेशन लोन कई प्रकार के दिए जाते हैं।जैसे-

लोकेशन के आधार पर 

अगर कोई विद्यार्थी देश की भौगोलिक सीमा के अंदर स्थित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहता है तो वह लोकेशन के आधार पर एजुकेशन लोन लेता है, वही अगर कोई विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहता है तो वह विदेश में ही केवल पढ़ाई कर सकता है।

कोर्स के आधार पर 

अगर आप उच्च शिक्षा, डिप्लोमा या व्यवसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप कोर्ट के आधार पर एजुकेशन लोन आसानी से किसी भी बैंक या निजी संस्थान के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

गारंटी की सुरक्षा के आधार पर

 अगर आप सुरक्षित और असुरक्षित दोनों प्रकार के लोन को एजुकेशन के purpose से लेते हैं तो आप गारंटी की सुरक्षा के आधार पर एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

कैरियर एजुकेशन लोन

जब कोई विद्यार्थी किसी सरकारी कॉलेज या संस्था से पढ़ाई करके अपना कैरियर बनाना चाहता है तो ऐसे में कैरियर एजुकेशन लोन ले सकता है।

प्रोफेशनल ग्रेजुएट एजुकेशन लोन

अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए आप प्रोफेशनल ग्रेजुएट एजुकेशन लोन ले सकते हैं।

पेरेंट्स एजुकेशन लोन

अगर आप अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए किसी बैंक या निजी संस्था से लोन लेते हैं तो उन्हें पेरेंट्स एजुकेशन लोन कहा जाता है। जिसके ज़रिए पैरेंट्स अपने बच्चे के भविष्य को साकर बनाते हैं


एजुकेशन लोन कैसे लेते हैं 2023 में? (Education Loan kaise lete hain) 

अगर आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक या निजी संस्थान के द्वारा एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं। एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है-

Step 1- सबसे पहले आप जिस भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं, वहां से एडमिशन सोफीमेंशन लेटर लेना होगा।

Step 2 – उसके बाद आपको बैंक में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना होगा।

Step 3 – उसके बाद आपको लोन से संबंधित सभी दस्तावेजों को बैंक में जमा करना होगा।

जैसे –

  • बैंक का लोन एप्लीकेशन फॉर्म 
  • पहचान पत्र 
  • वर्तमान पता 
  • आपकी आयु का सबूत 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आय का प्रमाण पत्र 
  • पिछले 2 वर्षों की इनकम टैक्स रिटर्न डॉक्यूमेंट 
  • सभी वित्तीय सहायक दस्तावेज 
  • पिछले 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 
  • संपत्ति और देनदारियों का विवरण 
  • विदेशी मुद्रा परमिट 
  • अंतिम योग्यता परीक्षा की मार्कशीट 
  • यूनिवर्सिटी ऑफर लेटर
  • आपके एक्सपेक्टेड स्पेसिफाइड कोर्स की लिस्ट 
  • यदि आपके पास स्कॉलरशिप लेटर है तो उसकी कॉपी

Step 4 – उसके बाद सारे जमा दस्तावेजों तथा आपके दिए गए जानकारियों के आधार पर बैंक आपके लोन की वेरिफिकेशन करेगा। बैंक वेरीफिकेशन के बाद आपकी लोन एप्लीकेशन आगे प्रोसेस की जाएगी।

Step 5 – उसके बाद अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही पाई जाती है और आप education loan को लेने के योग्य पाए जाते हैं तो बैंक से लोन एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद राशि आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।


अलग-अलग बैंक में एजुकेशन लोन में कितना इंटरेस्ट लगता है? (Education Loan Bank Interest List 2023)

बैंकभारतीय यूनिवर्सिटीज़ के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्टविदेश में पढ़ने के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट 
एक्सिस बैंक13.70%13.70%
बैंक ऑफ बड़ौदा7.70%8.35%
बैंक ऑफ इंडिया9.05%9.05%
कनारा बैंक8.50%8.50%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.50%8.50%
फेडरल बैंक10.05%10.05%
IDBI बैंक6.90%8.40%
इंडियन ओवरसीज़ बैंक10.65%10.65%
PNB7.05%10.65%
SBI7.00%8.80%
UCO बैंक9.30%9.30%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.40%8.05%

एजुकेशन लोन की गारंटी

जब हम किसी बैंक के याद संस्थान से लोन की मांग करते हैं तो हमें उस राशि के लिए बैंक को गैरेंटिया सिक्योरिटी देनी पड़ती है। स्टूडेंट लोन में ऐसा तब होता है, जब हम एजुकेशन लोन के लिए ₹400000 से अधिक लोन चाहते हैं। 4 लाख के लोन तक के लिए गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है।

यदि आपको इस धनराशि से ज्यादा पैसों की आवश्यकता है तो आपको बैंक के नियमों के अनुसार आपको सिक्योरिटी की जरूरत पड़ सकती है। साथ ही साथ यदि कोई बैंक या संस्थान आपसे प्रोसेसिंग फीस की मांग करता है तो आप उसके खिलाफ कंप्लेंट भी कर सकते हैं, क्योंकि एजुकेशन लोन लेते वक्त हमें किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस की आवश्यकता नहीं होती है।


Education Loan देने वाले बैंकों की लिस्ट

Bank NameOfficial SiteTerms & Conditions 
State Bank of India Apply NowClick Here
Axis Bank Apply NowClick Here
Punjab National Bank Apply NowClick Here
HDFC BankApply NowClick Here
ICICI BankApply NowClick Here
Allahabad BankApply NowClick Here
Union Bank of India Apply NowClick Here
IDBI BankApply NowClick Here
Canara BankApply NowClick Here
UCO BankApply NowClick Here

FAQ : एजुकेशन लोन से संबंधित प्रश्न

एजुकेशन लोन ना चुकाने पर क्या होता है?

एजुकेशन लोन ना चुकाने पर बच्चे का सिविल स्कोर खराब हो जाता है, जिससे उसे भविष्य में लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। छात्र पढ़ाई पूरी करके कोई नौकरी शुरू करते हैं और उसे पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है तो उसे मिलने में भी परेशानी हो सकती है।

एजुकेशन लोन कौन ले सकता है?

एजुकेशन लोन कोई भी स्टूडेंट किसी भी तरह की पढ़ाई के लिए ले सकता है। चाहे वह ग्रेजुएशन हो, पोस्ट ग्रेजुएशन हो या डिप्लोमा।

एजुकेशन लोन कितने परसेंट पर मिलता है?

एजुकेशन लोन का हमें सरकारी बैंकों के द्वारा 9.37% पर तथा प्राइवेट बैंकों से 10.4% तक में मिलता है।

क्या मैं दो बैंकों से एजुकेशन लोन ले सकता हूं?

हां आप 2 बैंकों से एजुकेशन लोन ले सकते हैं, किंतु ध्यान रहे कि दोनों बैंकों में समय पर एजुकेशन लोन का भुगतान करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *